Ramayan describes the eternal love of Raja Bharat for his elder brother Lord Ram. There are so many incidents in Ramayan that describes the bonding of two brothers, how they are connected through souls. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating one such incident that describes the connection of Bharat with Lord Ram through soul. Watch the video to know more.
कहा जाता है कि जिन रिश्तों में गहरी सहानुभूति नहीं होती, वो रिश्ता नही, बल्कि वह एक व्यावसायिक संबंध हैl इसीलिए कहा गया है कि रिश्ते खून से नहीं, परिवार से नहीं, समाज से नहीं, मित्रता से नहीं, व्यवहार से नहीं, बल्कि सिर्फ और सिर्फ "आत्मीयता" से ही बनते और निर्वहन किए जाते हेँ। जहाँ एहसास ही नहीं, आत्मीयता ही नहीं वहाँ अपनापन कहाँ से आएगा| ऐसा ही एक रिश्ता था भगवान श्री रामचन्द्र का अपने भाई भरत से| आज आचार्य अजय द्विवेदी हमारे साथ रामायण कथा के राम और भरत के ऐसे ही ह्रदयस्पर्शी प्रेम का एक अंश प्रस्तुत करेंगे जो आपको भी भावुक कर देगा।
#Ramayan #Mythology #LordRam #RamBharatStory